लेखनी कहानी -22-Dec-2021 विश्वासघात
बाल्यावस्था की यात्रा को पूरा करके जब सारा ने युवावस्था में कदम रखा इस अवस्था में जो हर किसी को होता है पहला प्यार होना स्वाभाविक ही था उसे अपने सीनियर से प्यार हो गया एक तरफा प्यार नहीं कह सकते दो तरफा था
लेकिन जात पात और सामाजिक कुरीतियों के कारण यह प्यार परवान नहीं चढ़ पाया, सारा ने अपने घर परिवार और खानदान की इज्जत को सर्वोपरि रखा और अपने प्यार को कभी जुबां पर आने नहीं दिया, दिल में ही प्यार को दफन कर दिया अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ सारा की शादी भी हो गयी,
सारा की छोटी बहन सिया जिससे सारा को बहुत प्यार था दोनों बहनों में आपसी संबंध बहुत ही मीठे थे ससुराल में आया जाया करती थी सारा ने जब पहली संतान को जन्म दिया तो सिया उसकी देखभाल के लिए घर आई थी और उसने बखूबी अपनी बहन के प्रति जिम्मेदारी निभाई यह देखकर सारा के मन में अपने बहन के प्रति और सनेह ही बढ़ने लगा
सिया का बहुत जल्दी सारा के घर आने का सिलसिला शुरू रहा कभी-कभी सारा के पति आदित्य भी सिया को घर ले आते थे सारा को अपनी बहन पर अटूट विश्वास था लेकिन कभी-कभी विश्वास भी आंखों में धूल झोंक देता है कभी-कभी पता नहीं चलता खून के रिश्ते भी धोखा दे सकते हैं
सिया किचन में खाना बना रही थी सारा किचन में बच्चे का दूध लेने गई तो एक वाक्या देख कर चौक गई
1 मिनट भी उसके कदम वहां नहीं रुके उल्टे पैरों अपने कमरे में वापस आ गई जुबान तो जैसे सिल गई हो समझ नहीं आया क्या करें आदित्य और सिया को एक दूसरे को किस करते देखकर उसका सिया और आदित्य के प्रति विश्वास टूट गया
जब सिया सफाई देने आई पास कि दीदी ऐसा कुछ नहीं है उसने सिया के गाल पर तमाचा मारा कि मैं विश्वास नहीं कर सकती कि तू ऐसा कर सकती है अब ठीक है सिया तु अपने घर चली जा सिया अपने घर चली गई आदित्य ने सारा से माफी मांगी कि ऐसा कुछ नहीं है सारा ने दो परिवारों की इज्जत सोचते हुए इधर मेरा पति है उधर मेरी कुंवारी जवान बहन अगर घर वालों से कहूंगी तो दोनों तरफ से मेरी ही बदनामी है
बहुत सारी बातें समाज की सोच कर इधर-उधर की
सारा ने इन बातों को अपने मन में ही दफन कर लिया और दोनों को माफ कर दिया आज उसकी बहन की शादी को काफी साल हो चुके हैं उसके दो बच्चे हैं सारा माफ कर चुकी है दोनों को लेकिन आज भी सारा के मन में ख्याल आता है कि आखिर जो देखा आंखों के सामने उतना नहीं हो सकता आखिर कहां तक बात थी दोनों के बीच आज भी उसका मन उस उस दिन को याद कर दुखी हो जाता है ..........
संगीता वर्मा ✍️✍️...
संगीता वर्म
#कहानियोंकासफर
🤫
23-Dec-2021 10:41 PM
टूटते रिश्तों की कड़वी सच्चाई, अच्छी तरह से दर्शाई है आपने
Reply